छत्तीसगढ़

*शिवतराई में लगाया गया जन चौपाल* *अधिकारियों ने गांव भ्रमण कर ग्रामीणों से की चर्चा* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान के मार्गदर्शन में हितग्राहियों को राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कोटा ब्लॉक के शिवतराई में पीएम जनमन योजना के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा की अध्यक्षता में अधिकारियों द्वारा गांव का मैदानी भम्रण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को इत्मीनान से सुना एवं उनके द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जन चौपाल में सीईओ कोटा युवराज सिन्हा,विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान एवं महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button