छत्तीसगढ़
*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर दावा-आपत्ति 18 तक* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों की भर्ती के लिए मंगाए गये आवेदनों के पश्चात परीक्षण कर अंतिम मूल्यांकन सूची जारी कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 18 जुलाई तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा में प्रस्तुत किये जा सकते है।
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 20 तारीख को सघन पौधरोपण अभियान* *महतारी वंदन योजना की लाभार्थी भी रोपेंगी पौधा* *राजस्व पखवाड़ा में राजस्व मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश* *टीएल बैठक में कलेक्टर ने की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 20 जुलाई को सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन जिले की महतारी वंदन योजना की लगभग 4 लाख 26 हजार लाभार्थी भी इस अभियान में शामिल होंगी। वे अपने घर, बाड़ी या सार्वजनिक स्थान में पौधा रोप सकती हैं। जिला स्तर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिले के अधिकारी शामिल होंगे। कलेक्टर ने इस आशय के निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में दिए हैं। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का संचालन स्व सहायता समूहों को अब तक नहीं दिए जाने पर शिक्षा विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द समूहों को इसका संचालन दिए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना के कार्यो के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग, आरईएस, पीडब्ल्यूडी और बीईओं की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण टीम के प्रमुख जनपद सीईओ होंगे। उन्होंने आवारा मवेशियों को ग्रामीण इलाकों में मुख्य मार्ग से हटाने के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा में ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर में किसानों, श्रमिकों और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर यथासंभव तत्काल राजस्व मामलों का निपटारा करें। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए लखपति दीदी बनाने की पहल की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर एक समिति भी बनाई गयी है। उन्होंने टीएल के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आर.पी चौहान, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, सहित सभी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
अन्त्योदय, एकल निराश्रित, निशक्तजन राशनकार्ड धारियों को अप्रैल 2023 से होगा फोर्टिॅफाईड चावल का वितरण
February 9, 2023
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर कल प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ था और दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को देर रात को एक लाइन पर गाड़ियो का परिचालन किया गया है।
April 22, 2023