छत्तीसगढ़
*कोनी में 8 को अप्रेंटिसशीप मेला।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी के सीईओ भवन में 8 जुलाई का सवेरे 10 बजे से अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वेल्डर, उपकरण यांत्रिकी, टर्नर, मशीनिष्ट, कोपा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
*मझगांव में विधिक साक्षरता पर कार्यशाला* *साइबर फ्रॉड से बचने वक्ताओं ने दिया व्याख्यान* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में आज डीपी विप्र लॉ कॉलेज बिलासपुर के विधि विभाग द्वारा विधिक साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कक्षा 11वीं की छात्रा विदुषी तिवारी एवं साथियों ने प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने तथा प्रतिवेदन व्याख्याता शोभ राम पालके ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर अपूर्वा पांडेय ने पॉक्सो एक्ट 2012, टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में वक्ताओं द्वारा उपाय बताये गये। छात्रों ने भी प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के वरिष्ठ छात्र अभय पात्रे ने किया। इस अवसर पर सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती गीता पांडे ने किया। इस अवसर पर सह प्रवक्ता विभांशु अवस्थी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक और लॉ कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को पुलिस ने की जगलपुर से गिरफ्तारNovember 28, 2019