Govt Employees Leave Cancelled: सरकारी कर्मचारियों के बड़ी खबर, कलेक्टर ने सभी की छुट्टियों को किया रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला
मथुराः Collector Cancelled leave of all Government Employees उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोवर्धन में 15 जुलाई से 22 जुलाई तक लगने वाले गुरु पूर्णिमा (मुड़िया पूर्णिमा) मेला की प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। हाथरस में हुए सत्संग में मची भगदड़ के बाद अब मुड़िया मेले के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं स्वास्थ्य अमला भी एक्टिव हो चुका है। मुड़िया पूर्णिमा मेला के दौरान किसी भी सरकारी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Collector Cancelled leave of all Government Employees डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि गोवर्धन में लगने जा रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए रेलवे, PWD, विकास प्राधिकरण, नगर पंचायत, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, जल निगम, रोडवेज आदि विभागों के अधिकारियों से व्यापक व्यवस्था कराई जा रही है। इसको देखते हुए सभी श्रेणी के अधिकारी, कर्मचारियों की 22 जुलाई तक अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रोडवेज 1000 बसें चलाएगा। वहीं, मेले को लेकर रेलवे के आगरा मंडल DRM ने मथुरा और गोवर्धन स्टेशन का निरीक्षण किया। वहीं रोडवेज ने भी बसों के संचालन के लिए रूट तैयार कर लिया है। इस बार मुड़िया पूर्णिमा मेला 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा। प्रशासन को उम्मीद है कि मेला में इस बार 2 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।
आगरा DRM पहुंचे मथुरा
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल सोमवार को मथुरा पहुंचे। यहां DRM ने मुड़िया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों के साथ मथुरा जंक्शन और गोवर्धन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। DRM ने अपने निरीक्षण की शुरुआत आगरा से विंडो ट्रेलिंग के जरिए की। इस दौरान उन्होंने रास्ते में रेल ट्रैक,सिग्नल,OHE,प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया।