Road Accident: SP की कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, 1 घायल
अनूपपुर: Road Accident in MP मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा हादसा हो गया है। SP की गाड़ी ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का चालक भी घायल बताया जा रहा है।
Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, घटना अनूपपुर से अमरकंटक की ओर जाने वाले रास्ते बैरीबांध गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार बाइक और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थे। जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
पुलिस अधीक्षक के वाहन का सामने का हिस्सा टूट गया है, जबकि बाइक भी काफी दूर जाकर गिरी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही शहडोल जोन के ADGP भी अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी ली।