छत्तीसगढ़

नगर निगम और केंद्रीय विवि ने मिलकर एक हजार रोंपे पौधे। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया गया पौधारोपण। नगर निगम और केंद्रीय विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन। छात्रों सहित प्रोफेसर और कर्मचारियो ने लिया हिस्सा। छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वृक्षारोपण के लिए शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम बिलासपुर और गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण किया गया। गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में लगभग अलग-अलग प्रजाति के एक हजार पौधे रोंपे गए। जिसमें विवि के छात्र-छात्राएं, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र, प्रोफेसर और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अभियान के तहत प्रभारी कुलपति अमित सक्सेना और निगम कमिश्नर अमित कुमार ने भी माँ के नाम पेड़ लगाए। पर्यावरण के हित के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान की सभी ने सराहना की। स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षों की अहम भूमिका है। नीम और तुलसी के साथ पीपल दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों में से एक है। पीपल के पेड़ प्रदूषकों को सोखकर वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते है। गहरी जड़ों वाले पीपल के पेड़ मिट्टी के संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद करते हैं। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी से इस अभियान से जुड़कर अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की। एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान के तहत आज आज प्रभारी कुलपति अमित सक्सेना, निगम कमिश्नर अमित कुमार, कुलसचिव प्रो ए एस रणदीवे, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, इंजिनियर आशीष गुप्ता, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो मनीष श्रीवास्तव, इंजिनियर मीनू भगत, नंदकिशोर यादव शशिकांत बंजारे राजस्व, दिलीप झा समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button