नजूल पट्टाधारियों के भूमि को फ्री होल्ड करने की योजना प्रारंभ नजूल पट्टाधारी अपने जमीन को फ्री होल्ड कराकर प्राप्त कर सकते है जमीन का मालिकाना हक

नजूल पट्टाधारियों के भूमि को फ्री होल्ड करने की योजना प्रारंभ
नजूल पट्टाधारी अपने जमीन को फ्री होल्ड कराकर प्राप्त कर सकते है जमीन का मालिकाना हक
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में नजूल पट्टाधारियों के भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए अभियान शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत नजूल पट्टाधारी अपनी जमीन को फ्री होल्ड कराकर जमीन का मालिकाना हक प्राप्त कर सकते है। इससे वे इस जमीन के बदले बैंक से लोन ले सकेंगे। जमीन का हस्तांतरण तथा खरीदी बिक्री भी कर सकेंगे। साथ ही तीस सालों में होने वाले नवीनीकरण की प्रक्रिया से भी उन्हे छूटकारा मिलेगा। इसके लिए उन्हे सरकारी गाइडलाइन दर की दो प्रतिशत प्रीमियम राशि ही अदा करनी होगी।
नजूल अधिकारी ने बताया कि जिले में 7 हजार 500 वर्गफीट से कम आकार वाली अतिक्रमण की शासकीय भूमि का नियमितिकरण भी किया जा रहा है। राज्य शासन की शासकीय भूमि का नियमितिकरण योजना के तहत उन्हे सरकारी गाइड लाइन का 150 प्रतिशत राशि देनी होगी। उन्होने बताया कि 15 सालों का नजूल रेट एकमुश्त अदा करने पर 16वंे साल से आगामी 30 वर्ष (कुल 15 वर्ष) का नजूल रेट की राशि अदा नहीं करनी होगी। उन्होने अतिक्रमणकारियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100