छत्तीसगढ़
*सिम्स में किया गया सुविधाओं का विस्तार: केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किया लोकार्पण* *अतिरिक्त ओपीडी कक्ष और बारह बिस्तरों की आपातकालीन सुविधा होगी उपलब्ध, उद्यान का किया गया लोकार्पण।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा आज सिम्स में मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए बाहर बिस्तरों के आपातकालीन सेवा, अतिरिक्त ओपीडी कक्ष और उद्यान का लोकार्पण किया। इन सुविधाओं के विस्तार से मरीजों को स्वास्थ सेवाएं शीघ्रता और सुगमता से उपलब्ध हो पाएंगी। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में सुविधाओं का विस्तार करते हुए अतिरिक्त ओपीडी कक्ष बनाया गया है जिसकी लागत लगभग 30 लाख है। बारह बिस्तरों के आपातकालीन सुविधा (TRIAGE) का निर्माण किया गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा सिम्स में इन सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। सीएमपीएचटीएफ और डीएमएफ फंड से निर्मित इस केन्द्र का निर्माण सीजीएमएसएसी द्वारा किया गया है। इसकी लागत लगभग 50 लाख है। इस सुविधा के तहत आपदा का वर्गीकरण करते हुए मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ सिम्स में अतिरिक्त ओपीडी कक्ष बनाए गए हैं जिससे भीड़ का बेहतर प्रबंधन किया जा सके। मेडिकल रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट और ओपीडी कक्ष आस-पास होने से अब मरीजों को सुविधा होगी। सिम्स के साैंदर्यीकरण के लिए बनाये गये उद्यान का लोकार्पण भी आज केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया। नगर निगम द्वारा निर्मित इस उद्यान की लागत 211.31 लाख है जो डीएमएफ और स्मार्ट सिटी के फंड से बनाए गए है। श्री तोखन साहू और श्री साव ने इस अवसर पर जनऔषधि केन्द्र का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर रेड क्रॉस की अतिरिक्त शाखाएं खोलने के भी निर्देश दिए। श्री साहू ने इस अवसर पर सिम्स प्रबंधन को बधाई देते हुए मरीजों के हित में बेहतर कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करा सके। इस मौके पर बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला कलेक्टर अवनीश शरण, निगम कमिश्नर अमित कुमार, सिम्स के अधीक्षक डॉ. एस. के. नायक, डॉ. कमल किशोर सहारे, जन प्रतिनिधि, सिम्स प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी और स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 6 से 20 तक।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देश पर 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों, किसानों एवं श्रमिकों के राजस्व संबंधी मामले जैसे नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, भू अर्जन, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बंटाकन, आय, जाति, निवास सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व पखवाड़ा शिविर के संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाएगी। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को जुलाई माह के अंत तक निराकरण के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील आम जनता से की है।
Related Articles
मुख्यमंत्री की घोषणा से होने वाले कार्यो पर गृहमंत्री ने की चर्चा, Home Minister discusses the work to be done with the announcement of Chief Minister
January 21, 2021
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया चेक का वितरण
February 3, 2021
Check Also
Close