सगे भतीजे ने की थी रायपुर निवासी दंपत्ति की हत्या

दुर्ग पुलिस ने किया बंद बोरियों में मिली लाशों का राजफाश
00 टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की योजना को दिया अंजाम
भिलाई। नंदिनी थाना के गिरहोला तथा बेरला थाना क्षेत्र में बंद बोरियों में अलग-अलग मिली पति-पत्नी की लाश का राजफाश आज पुलि सने कर दिया। रायपुर निवासी विष्णु साहू एवं उनकी पत्नी की हत्या कोई गैर नहीं बल्कि सगे भतीजे ने किया था। आरोपी ने टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त वाहन एवं अन्य सामानों को जब्त कर लिया है।
रायपुर, दुर्ग और बेेमेतरा जिले से जुड़ी दोहरे अंधे कत्ल की गुत्थी महज तीन दिन में सुलझा ली गई है। मंगलवार को दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय ने पत्रकारवार्ता लेकर इस हत्याकांड का खुलासा किया। श्री पांडेय ने बताया कि सुदामा नगर रायपुर निवासी विष्णु साहू (55 वर्ष) तथा उसकी पत्नी नीरा साहू (40 वर्ष) की हत्या बीते 29 मई को भतीजे गोकुल साहू ने अपने ससुराल ग्राम कारा थाना उरला जिला रायपुर में किया था। विष्णु साहू और नीरा साहू ग्राम कारा में गोकुल साहू के साले अजय साहू के बच्चे की छ्ट्ठी में शामिल होने आए थे। 30 मई को दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में गिरहोला, सेमरिया के बीच सडक़ बंद बोरी में एक अधेड़ की लाश मिली थी। इस लाश की पहचान सुदामा नगर रायपुर निवासी विष्णु साहू के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसकी लापता पत्नी नीरा बाई की खोजबीन तेज कर दिया था। इसी बीच नीरा साहू की भी लाश बेमेतरा जिले के बेरला थाना इलाके के अकलोर नाले पर बंद बोरी में मिली।
एसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि आरोपी गोकुल साहू ने अपने बड़े पिता विष्णु साहू के तार कारखाने को किराये पर लिया था। किराये की रकम प्रतिमाह 25 हजार रुपए थी जिससे विष्णु साहू संतुष्ट नहीं था। वह अपने भतीजे के बजाए किसी और को कारखाना किराये पर देने की बात करता था। इससे गोकुल साहू के मन में कारखाना छीन जाने का भय घर करने लगा। उसने विष्णु साहू और उसकी पत्नी को हत्या की योजना बना ली। इसके लिए क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर मदद लिया। साले के यहां छट्ठी कार्यक्रम में अपने बड़े पिता को अत्यधिक शराब पिलाने के बाद ब्यारे में गला दबाकर हत्या कर दिया। फिर अपनी बड़ी मां को भी उसी जगह ले जाकर गला दबाने लगा लेकिन असफल रहने पर चाकू मारकर हत्या कर दी। बाद में लोगों को बोरी में भरकर गोकुल ने अपने साढ़ू मोतीलाल साहू की मदद से स्वीफ्ट कार में ले जाकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पत्रकारवार्ता में एएसपी ग्रामीण लखन पटले, एएसपी शहर रोहित झा उपस्थित थे।