अवैध डामर प्लांट के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा बैठे धरना प्रदर्शन में अवैध डामर प्लांट के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा बैठे धरना प्रदर्शन में Social worker opened front in protest against illegal asphalt plant

*अवैध डामर प्लांट के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा बैठे धरना प्रदर्शन में
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत सांकरा जोंक बिजेपुर में चल रहे डामर प्लांट के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता भूषण साहू ने अपने साथियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी परिसर के बाहर धरने पर बैठे। आवेदक भूषण साहू का आरोप है की 2 तारीख को अनुविभागीय अधिकारी के पास इस डामर प्लाट को बंद कराने आवेदन दिया था लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने से हमे यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। डामर प्लांट को अवैध बताते हुवे भूषण साहू ने कहा है की सारे नियमों को ताक में रख कर इस प्लांट का संचालन किया जा रहा है जिस प्लांट पर पूर्व में विभाग द्वारा रोक लगाई गई थी।जिस जमीन पर प्लांट का संचालन किया जा रहा है वो जमीन कोटवारी सेवा भूमि है व बिना डेवर्षन के ही इस व्यवसायिक प्लांट का संचालन किया जा रहा है।पंचायत द्वारा दी गई सहमति की तिथि भी समाप्त होने के बाद भी धड़ल्ले से हो रहे अवैध संचालन हो रहा है ।
बाइट 1 आंदोलनकारी भूषण साहू