Team India Victory Parad: भारतीय टीम की ‘विक्ट्री परेड’ में भारी भीड़ से उमड़ा जनसैलाब, लापता हो गए एक दर्जन बच्चे, तो कुछ पहुंचे अस्पताल
मुंबई: Team India Victory Parade: टी20 विश्वकप के विजेता इंडियन क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। सबसे पहले टीम इंडिया की दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की। शाम होते ही भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई पहुंचे, जहां लाखों फैंस उनका इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद टीम इंडिया की शान में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली गई। जिसमें देश के कई लाख भारतीय फैंस शामिल हुए और टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया।
Team India Victory Parad मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक हर ओर जहां नजर घूम रही थी, वहां खचाखच भीड़ में मौजूद फैंस टीम इंडिया की एक झलक पाने को बेताब दिखे। फैंस को देख खिलाड़ी भी इमोशनल दिखे। तो वहीं दूसरी ओर बेकाबू भीड़ की वजह से मुंबई पुलिस को भी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पूरे कार्यक्रम तक पुलिस तैनात रही है। हालांकि इस दौरान कुछ छिट पुट घटनाएं भी हुई।
मुंबई पुलिस गुरुवार शाम को पूरी तरह चौकस बनी रही क्योंकि दक्षिण मुंबई में टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की ‘विक्ट्री परेड’ के रास्ते पर कई स्थानों पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में करीब एक दर्जन बच्चे लापता हो गये लेकिन उन्हें उनके माता-पिता से मिलवा दिया गया जबकि चार से पांच लोगों को बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुंबई पुलिस रही चौकस
मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर इस दिल को छू लेने वाले दृश्य का वीडियो पोस्ट किया और क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए जज्बे की प्रशंसा की। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘सायरन बजता गया, रास्ता बनता गया।’’ एक अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम तक टीम को ले जा रही बस के चारों ओर भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कुछ स्थानों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली।