छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीपक नगर के शासकीय अंग्रेजी और शास. आदर्श उ.मा.शाला में हो रहे निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण: Official English and Government of Deepak Nagar. The mayor inspected the construction work being done in Adarsh ​​U.M.Shala

दुर्ग। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाली छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के मंशा अनुरूप और विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दीपक नगर स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी उ.मा.शाला में निर्माण और संधारण कार्य लागत 1 करोड़ 55 लाख से बनेगा स्कूल की खूबसूरती,स्कूल परिसर 10 नए कमरे 85 लाख, बाउंड्रीवाल 20 लाख,पुराने भवनों का संधारण कार्य 50 लाख।उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विधालय में  संधारण कार्य 26 लाख का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 30 सितम्बर तक पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।इस मौके कार्यपालन अभियंता एमपी गौस्वामी,प्रभारी कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता आरके पालिया,उपअभियंता श्रीमती भारती ठाकुर,करण यादव के अलावा प्राचार्य  नीता भट्ट सहित स्कूल के अध्यापक गण मौजूद थे।महापौर ने कहा आदर्श स्कूल ने शिक्षा के साथ ही खेल खुद और कला के क्षेत्र में भी कई होनहार छात्राएं शहर को दिया है,उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है,स्मार्ट स्कूलों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त भवन के कार्यो में तेजी लाए।

Related Articles

Back to top button