‘एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कोटा में वृहद पौधरोपणग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने अभियान में लिया हिस्सा
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृहद तौर पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अभियान की शुरुआत कर पौधरोपण किया गया। ग्रामीण किसानों सहित बुजुर्ग, महिलाएं, स्कूली बच्चों ने इस अभियान से जुड़कर अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन प्रकार के पौधे लगाए। पर्यावरण के हित के लिए प्रारंभ किए गए इस अभियान की सभी ने सराहना की। स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षों की अहम भूमिका है। नीम और तुलसी के साथ पीपल दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों में से एक है। पीपल के पेड़ प्रदूषकों को सोखकर वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते है। गहरी जड़ों वाले पीपल के पेड़ मिट्टी के संरक्षण और मिट्टी के कटाव को रोकने में मदद करते हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी से इस अभियान से जुड़कर अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की।