Uncategorized

Assam Floods: बारिश ने मचाया हाहाकार… बाढ़ से अब तक 46 की मौत, 16 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

असम। Assam Floods: देशभर में हो रही बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया। जिस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं असम में विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। बुधवार को बाढ़ ने आठ और लोगों की जान ले ली, जिससे इस साल राज्य में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 46 हो गई है। बुधवार शाम तक बाढ़ ने 29 जिलों के 2800 गांवों के 16.25 लाख लोगों को प्रभावित किया था। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, सोनितपुर जिले के तेजपुर राजस्व क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई जबकि मोरीगांव के मायोंग, डिब्रूगढ़ के नहरकटिया, दरांग के पब मंगलाडी, गोलाघाट के देरगांव, बिश्वनाथ के हलेम और तिनसुकिया के मार्गेरिटा में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है।

Read More: Ramanujganj News: धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ 10 लाख रुपए का हुआ था घोटाला 

लापता हुए लोग

इसके अलावा सोनितपुर, शिवसागर और गोलाघाट जिलों में तीन अन्य लोग लापता हैं तथा उनके बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका है। प्रशासन, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, आपात सेवा और वायु सेना राज्य के विभिन्न हिस्सों में बचाव एवं राहत अभियान में शामिल है। वहीं बाढ़ के कारण बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, चराईदेव, चिरांग, दारांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपोलिटन, कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तमुलपुर, तिनसुकिया और उदालगुड़ी जिले प्रभावित हैं।

Read More: बंगाल में नहीं थम रहा TMC का आतंक! BJP की एक और महिला नेता के साथ पार्टी के गुंडों ने की ऐसी शर्मनाक हरकत 

ये जिले सबसे अधिक प्रभावित

Assam Floods: रिपोर्ट में बताया गया कि लखीमपुर में सबसे ज्यादा 1.65 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लखीमपुर जिले में सबसे ज़्यादा 165,319 लोग प्रभावित हैं। इसके बाद दरांग जिले में 147,143, गोलाघाट जिले में 106,480, धेमाजी जिले में 101,888, तिनसुकिया में 74,848, बिश्वनाथ में 73,074, कछार में 69,567, माजुली में 66,167, सोनितपुर में 65,061 और मोरीगांव जिले में 48,452 लोग प्रभावित हैं।  विभिन्न जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 490 राहत शिविरों में 2.90 लाख से अधिक लोगों ने शरण ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर प्रभावित जिलों में बाढ़ के पानी के कारण तटबंधों, सड़कों, पुलों तथा अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button