Uncategorized

MP Budget 2024 : विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामे के आसार, गूंजेगा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा

भोपाल। MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हो चुका है। वहीं एक जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में डॉ. मोहन यादव सरकार वर्ष 2024-25 के लिए आज पहला बजट पेश किया, जिसे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश किया। वहीं आज विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है। आशंका जताई जा रही है कि विधानसभा का चौथा दिन हंगामेदार हो सकता है। इसके साथ ही विपक्ष लगातार हमलावार हो  रहा है।

Read More: Sawan Somwar 2024: सावन में भोलेनाथ को अर्पित करें ये चीजें, मनोकामना होगी पूरी, जानिए कब होगी सावन सोमवार की शुरुआत 

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वहीं, नर्सिंग घोटाले पर आज भी हंगामे के आसार हैं। वहीं कल वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शोर-शराबे के बीच ही बजट भाषण पढ़ा। उन्होंने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 16% अधिक है। इसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

Read More: New Ration Card Apply Online: फिर शुरू हुआ राशन का Online काम.. नाम जोड़ना, काटना और नए कार्ड का आवदेन शुरू

MP Budget 2024 : बता दें कि विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामेदार हो सकता है। नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर  हो  रहा है। इसी के साथ ही विपक्ष के हमले को करारा जवाब देने बीजेपी विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई है। वहीं 1 जुलाई से शुरू हुआ ये मानसून सत्र 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठके होंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button