देश दुनिया

घोड़े और जेबरा ने गाड़ी से भी तेज दौड़ लगा छुड़ाया मामिल से पीछा- वायरल हुआ Video – Horse and Zebra run faster than the car- Viral Video | world – News in Hindi

घोड़े और जेबरा ने गाड़ी से भी तेज दौड़ लगा छुड़ाया मामिल से पीछा- वायरल हुआ  Video

गाडी से भी तेज दौड़े जेबरा और दो घोड़े

पेरिस के सर्कस (Circus) से जेबरा (Zebra) और दो घोड़े (Horse) भागने के बाद सड़क पर गाडियों से भी तेज रफ़्तार में दौड़ लगाने लगे तो लोगों ने बना लिया वीडियो.

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो सभी को हैरानी में डाल देता है. ऐसा ही कुछ पेरिस की सड़को पर देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पेरिस के सर्कस (Circus) से जेबरा (Zebra) और दो घोड़े (Horse) भागने के बाद सड़क पर गाडियों से भी तेज रफ़्तार में दौड़ लगाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सड़क पर इस तरह दौड़ लगाते हुए जेबरा और घोड़े ने लोगों को हैरानी में डाला दिया. दरअसल ये तीनों ऑर्मेसन-सुर-मार्ने शहर में स्थित सर्कस से भागे हुए थे. हफिंगटन पोस्ट में छपी खबर के अनुसार ये जानवर फ्रांस की राजधानी के बाहरी इलाके चम्पें-सुर-मार्ने में घूमते देखे गए.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेबरा और घोड़े सड़कों पर किस तरह से दौड़ लगा रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सर्कस के मालिक म्यूलॉट का कहना है कि “जानवर का बाड़ा कुला रह जाने के कारण ये लोग यहां भाग निकले. ये लोग 15 मिनट तक ही बाहर रहे उतने में ही लोगों ने इन्हें शूट कर लिया गया.

ट्विटर पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जानवरों को सड़कों पर दौड़ते देखा गया है. यहां इस वीडियो के 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो में जानवर मजे से दौड़ लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Viral Video: बंदरों ने स्विमिंग पूल में इस तरह की मस्ती, लोगों ने घर बैठे किया लाइव मनोरंजन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 8:29 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button