घोड़े और जेबरा ने गाड़ी से भी तेज दौड़ लगा छुड़ाया मामिल से पीछा- वायरल हुआ Video – Horse and Zebra run faster than the car- Viral Video | world – News in Hindi


गाडी से भी तेज दौड़े जेबरा और दो घोड़े
पेरिस के सर्कस (Circus) से जेबरा (Zebra) और दो घोड़े (Horse) भागने के बाद सड़क पर गाडियों से भी तेज रफ़्तार में दौड़ लगाने लगे तो लोगों ने बना लिया वीडियो.
सड़क पर इस तरह दौड़ लगाते हुए जेबरा और घोड़े ने लोगों को हैरानी में डाला दिया. दरअसल ये तीनों ऑर्मेसन-सुर-मार्ने शहर में स्थित सर्कस से भागे हुए थे. हफिंगटन पोस्ट में छपी खबर के अनुसार ये जानवर फ्रांस की राजधानी के बाहरी इलाके चम्पें-सुर-मार्ने में घूमते देखे गए.
y’a un ZÈBRE dans la ville de mon pote ?? ça a changé le 94 pic.twitter.com/II77bSYkBQ
— لارا (@lailacroft_) April 10, 2020
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेबरा और घोड़े सड़कों पर किस तरह से दौड़ लगा रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सर्कस के मालिक म्यूलॉट का कहना है कि “जानवर का बाड़ा कुला रह जाने के कारण ये लोग यहां भाग निकले. ये लोग 15 मिनट तक ही बाहर रहे उतने में ही लोगों ने इन्हें शूट कर लिया गया.
Pourquoi il y a un ZÈBRE dans ma cité ? POURQUOI ? Expliquez moi pic.twitter.com/FxhTtTgfSi
— Lingo Lingo ! ✨ (@oceane_sd) April 10, 2020
ट्विटर पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जानवरों को सड़कों पर दौड़ते देखा गया है. यहां इस वीडियो के 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो में जानवर मजे से दौड़ लगा रहे हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 8:29 AM IST