शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा में नवाचार पाठ का प्रयोग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा में श्री सुखदेव भारद्वाज ने कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं को अक्षर ज्ञान सिखाने के उद्देश्य से अ से अः तक अक्षर को अपने हाथों से लिख कर सहायक सामग्री का उपयोग करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के ठीक टाई के ऊपर बैच का आकार देकर चिपकाया हैं । जिसे देख कर बच्चे अ आ इ ई अ उ ऊ ओ औ अं अः आदि नाम से पुकारते हैं तो संबंधित छात्र अपने जगह पर खड़े हो जाते हैं इस प्रकार छात्र-छात्राएं अक्षर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं इस प्रकार के नवाचार से छात्र-छात्राएं अक्षर ज्ञान के साथ-साथ अक्षर को समझने एवं लिखने में आसानी हो रहा है तथा जल्द ही अक्षर को पहचानने लगें हैं। इस अवसर पर संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू ने नवाचारी शिक्षक श्री सुखदेव भारद्वाज को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008