Mahua Moitra in Parliament: ‘सत्ताधारी दल को मेरी आवाज दबाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी…’, सदन में टीएमसी सांसद ने भरी हुंकार
Mahua Moitra in Parliament: नई दिल्ली। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला।
Read more: Rahul Gandhi on Agniveer: मोदी सरकार के लिए अग्निवीर ‘Use and Throw’ मजदूर हैं, सदन में जमकर गरजे राहुल गांधी
TMC सांसद महुआ मोइत्रा जैसे ही सदन में बोलने के लिए जैसे ही अपनी सीट पर खड़ी हुईं, तभी पीएम मोदी अपनी सीट से उठ कर बाहर जाने लगे। इस दौरान TMC सांसद ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री सर मैं आपसे विनती करती हूं कि आप यहां एक घंटे से हैं मेरी बात भी सुनते हुए जाइए। डरिए मत, आप मेरे क्षेत्र में दो बार आए आज तो सुनते जाइए सर।”
Read more: Rahul Gandhi in Parliament : भगवान शिव और हिंदुओं पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, पीएम मोदी को खुद संभालना पड़ा मोर्चा, दिया ऐसा जवाब
महुआ मोइत्रा ने कहा, कि ”पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। लेकिन, सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सदस्यों को स्थायी रूप से बैठा दिया।” देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।”
#WATCH TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ”पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सदस्यों को स्थायी रूप से बैठा दिया…” pic.twitter.com/ooBC41ANuP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024