छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नगर पालिका जामुल में नव नियुक्त एल्डरमेनो हुआ शपथ ग्रहण
जामुल – नगर पालिका जामुल में नये नामांकित पार्षदों (एल्डरमेनो) का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सभागार में हुआ । तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा ने सभी एल्डरमेनो को शपथ दिलाया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के निजी सचिव शंकर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे । जिन्होंने मंत्री गुरू रूद्र कुमार का बधाई संदेश का वाचन किया और नगर विकास में अच्छे कार्य करने एल्डरमेनो को बधाई दिया । एल्डरमेन गण – हेमशंकर शर्मा, मन्नुलाल यादव, डॉ. अशोक वर्मा, जीवन चंदेल, द्रोपती साहू के शपथ ग्रहण में पालिका के अधिकारी कर्मचारी गण के साथ कांगे्रस के ब्लाक अध्यक्ष करीम खान, पीआईसी मेम्बर नगर पालिका परिषद जामुल सभापति मधुकर राव, डोमार साहू, पार्षद बिसेसर वर्मा, उपाध्यक्ष गुल्ली साहू सहित कांग्रेस जन एवं नगरवासी उपस्थित थे।