खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

आज छत्तीसगढी फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद का होगा मुहुर्त

आज छत्तीसगढी फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद का होगा मुहुर्त

रायपुर। छत्तीसगढी फिल्म मोहब्बत जिंदाबाद का आज 1 जुलाई को प्रात: 9 बजे बूढा तालाब के पास स्थित गणेश मंदिर में मुहुर्त होगा। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक श्रीराम साहू ने बताया कि यह फिल्म मितवा फिल्म प्रोडकशन के बेनर तले बनने जा रही है। इससे पहले मितवा फिल्म्स एल्बम और शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर रही थी और अब फिचर फिल्म बना रही है। फिल्म के निर्माता श्रीराम साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके प्ररेणास्रोत केशव शुक्ला और अमुतलाल पाठक है।

इस फिल्म के लेखक एवं क्रियेटिव डायरेक्टर याकूब खान है और यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें तीन हिरो और तीन हिरोईनें होगी। इसके अलावा छॉलीवुड के जानी मानी  हस्तियां भी इसमें अभिनय करेंगी। फिल्म के निर्माता निर्देशक श्रीराम सिंह और क्रियेटिव डायरेक्टर याकूब खान ने इस मुहुर्त कार्यक्रम में छॉलीवुड से जुडे सभी लोगों को षामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button