छत्तीसगढ़
श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा के पावन अवसर पर वृक्षारोपण। भास्कर साहू सरपंच बरद्वार कोटा ब्लॉक। छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। जिला साहू संघ के निर्देशानुसार जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा महानगर बिलासपुर सिरगिट्टी मुक्ति धाम में जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा के पावन अवसर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष डॉ तिलक राम साहू, महानगर साहू संघ अध्यक्ष पावन साहू जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केशव साहू, राजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष भास्कर साहू (सरपंच बरद्वार) पुष्पेन्द्र साहू, श्वेता साव, के के साव, शिवचरण साहू, मुकेश साहू, शान्तनु साहू, इश्वर साहू, विष्णु साहू व समाज के सामाजिक बंधु व मातृशक्ति, युवा शक्ति की उपस्थित में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम सभी तहसील में होना है जो कि अगला वृक्षारोपण कार्यक्रम श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर तहसील ऑफिस के पास साहू समाज के सामुदायिक भवन नगर पंचायत बोदरी में होना है जिसमें आप साहू समाज व सामाजिक बंधु, मातृशक्ति, युवा शक्ति आप सभी सादर आमंत्रित है।
