शातिर चोर गिरोह के 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, नसाखोरी और जुए की लत ने बना दिया था चोर, 5 लाख का सोना-चांदी बरामद

महासमुंद। शराब एवं जुए की लत की वजह से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 5 लाख के सोना-चांदी और 11 हजार 300 रूपए नगद बरामद किया है.
महासमुंद पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही थी, जिसको देखते हुए एक टीम गठित की गई और पुलिस को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर चोरियों पर गलाम लगाए. सिटी कोतवाली पुलिस और साईबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ा जो ट्रक- बस का बॉड़ी मेकेनिक का काम बंदकर कुछ ट्रक ड्राइवरों के सम्पर्क में है और ऐसो आराम की जिंदगी जी रहा है. आए दिन दोस्तों को मुर्गा, बकरा और शराब की पार्टी देता रहता है.
मुखबिर की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने मेकेनिक चंद्र कुमार पाड़े को पकड़कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि जुए की लत के कारण उसका वर्कशॉप का व्यवसाय ठप हो गया था, जिससे वह अपने वर्करों को भी पैसा नहीं दे पा रहा था. ऐसे में उसकी पहचान ड्रायवर नोहर उर्फ पुरा से हुई. इसके अलावा पिन्टू उर्फ हेमलला यादव, मनोज साहू, सूरज कुमार कुशकार के साथ मिलकर चोरी किया करते थे. सूने मकान की रेकी कर रात में ताला तोड़कर घर में रखे सोना चांदी औऱ नगदी पार कर दिया करते थे. फिर सभी सामान को आपस में पंटवारा कर लेते थे.
पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी को ताला तोड़ने में महारत हासिल थी और एक आरोपी अरमारी का लॉकर तोड़ने में एक्सपर्ट था. दोनों ही घर में घुसकर आसानी से ताला-लॉकर तोड़कर पैसे- सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया करते थे. चोरी करने के बाद सामान का बंटवारा करते थे. ताला-लाकर तोड़ने वाले चंद्रप्रकाश पाड़े और सूरज कुकार अधिक हिस्सेदारी लेते थे. इन पांचों ने महासमुंद और आसपास के जगहों पर 6 चोरी, 1 चोरी की प्रयास करने की घटना को बताया है. इनके पास 5 लाख की सोने-चांदी और 11 हजार 300 रुपए नगद बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.