जोमैटो डिलवरी बॉय हड़ताल पर, वेतन और काम के समय को लेकर हो रहा विवाद
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन फूड ऑडर एप जोमैटो के डिलवरी बॉय हड़ताल पर हैं। डिलवरी बॉय के समूह का दावा है कि अन्य शहरों के मुकाबले उनके वेतन में कटौती की गई है। काम का समय भी निर्धारित नहीं है, कई घंटे काम करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मंगलवार को देवेंद्र नगर थाने के सामने बड़ी तादाद में डिलवरी बॉय ने जमा होकर कंपनी के खिलाफ नारे बाजी भी की।डिलवरी बॉय में से एक प्रकाश दीप ने बताया कि इंसेंटिव के पैसे उन्हें नहीं दिए जा रहे । जिस रेट चार्ट से पहले वेतन दिया जाता था उसमें भी कमी की गई। इसकी जानकारी रायपुर के सेंटर इंचार्ज सौरभ लाखरे को दी गई, लेकिन उन्होंने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। अब जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती हम काम पर नहीं लौटेंगे। इस हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर कंपनी की तरफ से कुछ भी कहने से सौरभ लखरे ने इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है, हमने इसे लेकर शिकायत की है जो भी नियमानुसार होगा हम करेंगे, इस पर मैं और कुछ नहीं कह सकता।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100