Uncategorized

Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार के इस कैच ने पलट दिया मैच, देशवासियों को दे दी खुशखबरी, वीडियो देख आप भी कहेंगे- वाह भाई सूर्या..

नई दिल्लीः Suryakumar’s catch gave India victory टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी है और फाइनल में भी ये सिलसिला जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल का इंतजार खत्म कर दिया। जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। वहीं विराट कोहली को मैन ऑफ मैच का पुरुस्कार दिया गया है। फाइनल मुकाबले में जीत में सूर्यकुमार यादव की भूमिका काफी अहम रही। उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेकर पूरे मैच को पलट दिया।

Read More : Player of the Tournament of T20 World Cup: घातक गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बनाया बादशाह, बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, चटकाए इतने विकेट

Suryakumar’s catch gave India victory एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से फिसल जाएगा। साउथ अफ्रीका को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर विस्फोटक डेविड मिलर था। उन्होंने हार्दिक पांड्या को सामने की ओर खेला। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन सूर्या बीच में आ गए। उन्होंने दो प्रयासों में इस कैच को पूरा किया।

Read More : IND vs SA Final Photos: 6 गेदों पर थे 16 रन, थम गई थी सबकी सांसे, आखिर टीम इंडिया ने जीती टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी, तस्वीरों में देखें फाइनल का रोमांच

कपिल देव, श्रीसंत के बाद सूर्यकुमार

सूर्या के कैच ने मिलर का कैच लेकर मैच ही पलट दिया। उनके इस कैच को 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव और 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत के कैच की तरह याद रखा जाएगा। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और श्रीसंत ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का कैच लिया था। सूर्या के इसी कैच ने भारत की वापसी मैच में करा दी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई।

Suryakumar yadav #INDvSA #T20IWorldCup #T20WorldCup #T20WorldCupFinal miller #SAvINd pic.twitter.com/J0NY6MvqLG

— Govind Sharma (@GovindSharma248) June 29, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button