MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ होगी बारिश, प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी

भोपाल। MP Weather Update: मानसून बहुत जल्द मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाला है जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। बीती रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं उत्तर-पूर्व में गर्मी की तपिश से लोगों का हाल बेहाल रहा। भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार मानसून जो है। वह 20 जून तक आ जाएगा ऐसा माना जा रहा है। 15 जून के बाद और 20 जून से पहले कभी भी मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में गर्मी से तपिश बढ़ गई है। धूप बने रहने के कारण अधिकतम तापमान अभी बढ़े हुए है। विशेषकर ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।
MP Weather Update: वहीं शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। सौराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। मध्य औऱ दक्षिण मप्र में बारिश के आसार हैं जिस वजह से तेज हवाए और गरज-चमक के साथ रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp