Student Teacher Marriage: अंग्रेजी शिक्षक ने 11वीं की छात्रा के साथ की लव मैरिज, बताया किस सब्जेक्ट में होगी आगे की पढ़ाई
मुजफ्फरनगर: Student Teacher Marriage ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन…जब प्यार करे कोई…’ जगजीत का ये गजल तो आपने सुना ही होगा। लेकिन आज कल इस गाने के अगल ही मायने देखने को मिल रहे हैं। जी हां बीते कुछ सालों में छात्र के भविष्य के निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक कुछ और तरीके से स्टूडेंट्स का भविष्य तर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां अंग्रेजी के शिक्षक ने 11वीं की छात्रर के साथ शादी कर ली है। लेकिन दोनों ने एक गलती कर दी, जिसके चलते अब दोनों मुसीबत में पड़ सकते हैं।
Student Teacher Marriage मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के एक माध्यमिक स्कूल में सहारनपुर के रहने वाले अंग्रेजी के शिक्षक को 11वीं की छात्रा से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे। दोनों के बीच अफेयर पर चला। इसकी जानकारी दोनों ने अपने-अपने घर वालों को दी। दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए मान गए और 17 जून को दोनों ने लव मैरिज कर ली। शिक्षक ने कहा कि अब वो नाबालिग को प्यार की पढ़ाई करवाएंगे, लेकिन शिक्षक ने जिस छात्रा से शादी की वह नाबालिग थी। बस शिक्षक की यही एक गलती ने गांव में खासा बखेड़ा कर दिया। गांव वालों को जब इस शादी के बारे में पता चला तो विरोध किया। प्रिंसिपल ने भी शिक्षक की इस हरकत की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई।
शिक्षक से लव मैरिज की खबर जब गांव में फैली तो छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। हालांकि इस बीच शिक्षक स्कूल जाता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसने भी स्कूल जाना बंद कर दिया और अपना तबादले करवाने की जुगत में ले गया। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में टीचर की शिकायत की गई है। विभाग को लिखित शिकायत में कहा है कि छात्रा अभी 16 साल की है, ऐसे में अगर बच्चों को पढ़ाने वाला ही इस तरह की हरकत करेगा तो समाज पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सूत्रों से पता चला है कि शिक्षक की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले हुई शादी कुछ दिन तक ही चली और फिर टूट गई।