छत्तीसगढ़

वर्ल्ड विज़न इंडिया के द्वारा किशोर एवं किशोरियों को आत्मनिर्भरता के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

गुंडरदेही – जब हमारे देश का भविष्य लाखों सपनो के धागों से बना हो, हम यह मानते है कि ऐसा हर धागा मायने रखता है, हम यह भी मानते है कि हमारी जिम्मेदारी है की बच्चों को एक बेहतर भविष्य देना है, आज इसी कड़ी में वर्ल्ड विज़न इंडिया की आशादीप दुर्ग छ.ग. संस्था के द्वारा सशक्तिकरण माडल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे 11 से 19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को बालयौन शोषण, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और  कौशल विकास के मुद्दों पर किशोर / किशोरियों को सशक्त बनाया जाता है ! आज विशेष भ्रमण में बच्चों को पोस्ट ऑफिस, अस्पताल, महिला बाल विकास, बैंक और गुंडरदेही थाना भ्रमण कराया गया ताकि आने वाले समय में बच्चे जागरूक हो और आत्मनिर्भर बन सकें !

Related Articles

Back to top button