छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महेन्द्रा बस सर्विस से लिया गया 2000 रूपये का जुर्माना

मुख्य मार्ग नलघर के सामने की जा रही थी सफाई और धुलाई

दुर्ग  ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में गंदगी और कचरा करने वालों पर लगातार जुर्माना लेकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस दिशा में आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने तत्काल महेन्द्रा बस सर्विस सहित पांच लोगों से कुल 3300/- रु0 जुर्माना वसूल किया तथा कचरा और गंदगी नहीं करने सख्त चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान स्वयं आयुक्त श्री बर्मन मौजूद थे इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती, व सफाई सुपरवाईजर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुक्त इद्रजीत बर्मन द्वारा लगातार शहर की सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है। आज भ्रमण के दौरान नलघर के सामने महेन्द्रा बस सर्विस के कर्मचारियों द्वारा बस की सफाई और धुलाई की जा रही थी। आयुक्त ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को बुलाकर बस की सफाई और धुलाई रुकवाया और 2000 रु0 जुर्माना काटने निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा बस स्टैण्ड और आस-पास जहाॅ भी इस प्रकार कोई भी बस सर्विस द्वारा यदि बस की सफाई और धुलाई कर गंदगी की जाती है तत्काल उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने बस एसोसिएशन व बस मालिकों से अपील कर कहा कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 प्रारंभ है इसके तहत् हम सब को हर स्तर पर शहर को साफ और सुन्दर रखा जाना है आप लोगों के सहयोग के बगैर यह संभव नहीं हैं। अतः पुनः अनुरोध है कि आप अपने बसों की सफाई अपने निर्धारित गैरेज व स्थान में ही करें। प्रमुख मार्ग व सड़क किनारे सफाई कर गंदगी न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही के आप स्वयं जिम्मेदार होगें।
कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अमला ने पाॅलिटेक्नीक कालेज के सामने रोड किनारे गैरेज, और ठेला लगाकर लोग व्यवस्था कर रहे थे जिनके द्वारा सड़क किनारे गंदगी की जा रही थी एैसे सभी लोगों का जुर्माना काटा गया। इसमें अरुण चैहान, एंडिया मिश्री, राजू गिल, संतोष सिन्हा, सोनू देवांगन से भी जुर्माना लेकर कड़ी हिदायत दी गई ।

Related Articles

Back to top button