महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा आज कोचिंग डिपो, बिलासपुर का निरीक्षण

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा आज कोचिंग डिपो, बिलासपुर का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर स्थित कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया। कोचिंग डिपो बिलासपुर में बिलासपुर से प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाड़ियों की मेंटेनेंस, साफ-सफाई एवं धुलाई आदि का कार्य किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने डिपो में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा डिपो में अपनाए जा रहे संरक्षा मानकों और कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।
महाप्रबंधक महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोचिंग डिपो में स्वच्छता, अनुरक्षण तथा संरक्षा से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो तथा इन कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नवाचारों के समावेश और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर भी बल दिया।
महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा यह निरीक्षण कार्यस्थल की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ-साथ कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने एवं सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।