Uncategorized

‘यह चेयरमैन साहब की गलती है’..! सभापति ने खरगे को लगाई फटकार, कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए दे दिया ऐसा बयान

Parliament Session 2024 : नई दिल्ली। संसद में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में इस पर चर्चा के बीच विपक्ष ने नीट मामले पर खूब हंगामा भी किया। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित हो गई। लेकिन इस बीच, मल्लिकार्जुन खरगे नाराज दिखाई दिए।

read more : Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना पर बड़ा अपडेट, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, सरकार ने कर दिया ऐलान 

Parliament Session 2024  : बता दें कि राज्यसभा हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर खासे नाराज हो गए और उन्हें कई बातें सुनाई, जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष का भी रिएक्शन सामने आया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई नाराजगी

राज्यसभा के वेल में प्रवेश करते ही राज्यसभा के एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “यह उनकी (राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की) गलती है…मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था। लेकिन तब भी वे नहीं देख रहे थे…मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था। वे केवल सत्ता पक्ष को देख रहे थे। जब मैं उनका ध्यान आकर्षित करता हूं तो नियमानुसार उन्हें मेरी तरफ देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्होंने जानबूझकर मुझे अनदेखा कर मेरा अपमान किया। तो मेरे लिए क्या बचा था? इसलिए ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे या तो अंदर जाना होगा या बहुत जोर से चिल्लाना होगा। इसलिए मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह चेयरमैन साहब की गलती है।

खरगे ने आगे कहा कि मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए…इतने बड़े घोटाले हुए हैं, NEET परीक्षा हुई है, पेपर लीक हुआ है, लाखों बच्चे परेशान हैं। इसलिए लोगों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हमने एक विशिष्ट चर्चा की मांग की। हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे, हम केवल छात्रों के मुद्दे उठाना चाहते थे…लेकिन उन्होंने इसे मौका ही नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसलिए हमें यह करना पड़ा।”

#WATCH | On entering the Well of Rajya Sabha, Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge says, “It is his (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar’s) mistake…I went inside to draw his attention. But even then he was not looking… I was drawing attention. He was only looking at the… pic.twitter.com/7Roz2q6Ie9

— ANI (@ANI) June 28, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button