महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने किया छोटा स्वर्ग रथ वाहन का लोकार्पण
दुर्ग – महापौर चंद्रिका चंद्राकर द्वारा छोटा स्वर्ग रथ वाहन का लोकार्पण किया गया । उन्होंने इस मौके पर बताया नगर निगम में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय द्वारा दुर्ग निगम को अपनी निधि से उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से शहरवासियों को स्वर्ग रथ की सुविधा प्राप्त हो रही हैं। सोमवार को छोटा स्वर्ग रथ वाहन लोकार्पित किया गया। यह स्वर्ग रथ वाहन भाजपा के एल्डरमेन संदीप जैन द्वारा अपनी निधि के 8 लाख की लागत से उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया बड़ा स्वर्ग रथ शहर वार्ड के संकरे गलियों और मार्ग में नहीं पहुॅच पाता है इससे प्रभावित लोगों को शव को उठाकर एक निश्चित स्थान पर खड़े स्वर्ग रथ तक लाने की परेशानी उठानी पड़ती है। परन्तु अब नगर निगम दुर्ग में छोटा स्वर्ग रथ वाहन संदीप जैन द्वारा प्रदान किया गया है। इससे यह स्वर्ग रथ हर वार्ड के गलियों के अंदर तक जाकर शव को उठाने में सहायक सिद्ध होगा। लोकार्पण अवसर पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, विद्युत प्रभारी प्रमोद पाटिल, एमआईसी दिनेश देवांगन, प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, देवनारायण चंद्राकर, सोहन जैन, पार्षद अब्दुल गनी, सविता साहू, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र बजाज, रत्ना नारमदेव एवं निगम अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।