Uncategorized

Nepal Landslide: बारिश ने मचाया कोहराम, भूस्खलन और बाढ़ से 24 घंटे में 14 लोगों की मौत, बेघर हुए लोग

नेपाल। Nepal Landslide: इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। नेपाल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से अब भूस्खलन होने लगा है। मानसून की शुरुआत के साथ पिछले 24 घंटों में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण नेपाल ने यह आंकड़ा साझा किया। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं और उनमें बाढ़ आ गई है, जिसके चलते कई तटीय इलाकों में पानी भर गया है और भूस्खलन होने लगा है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 June 2024: सूर्य, बुध और शुक्र की कृपा से बन रहा ये खास होग, इन तीन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, रातों रात चमकेगी किस्मत 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 17 दिनों में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या अधिक रही है, जिसमें  भूस्खलन से 14 लोगों की जान गई है। इसके बाद इसी अवधि में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई है। नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ के कारण हर साल होने वाली मौतों की संख्या अधिक होती है, क्योंकि भूभाग और अनियोजित शहरीकरण के साथ-साथ भूस्खलन की आशंका वाले ढलानों पर बसावट है।

Read More: Assam Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली असम की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.2 की मापी गई तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग 

Nepal Landslide: बताया गया कि नेपाल में मानसून का मौसम आम तौर पर 13 जून को शुरू होता है और 23 सितंबर को समाप्त होता है। पिछले साल, यह सामान्य शुरुआत के दिन से एक दिन बाद 14 जून को शुरू हुआ था। नेपाल को उम्मीद है कि मानसून 13 जून से अपने भूगोल में औपचारिक रूप से इकट्ठा होगा और लगभग तीन महीने तक ही सक्रिय रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button