Uncategorized

BSA Gold Star 650: 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही ब्रिटिश ब्रांड की ये धांसू बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स

BSA Gold Star 650: ब्रिटिश ब्रांड की बाइक का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक गुड न्यूज है। महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स जल्द भारतीय बाजार में BSA ब्रांड को वापस लाने की तैयारी में है। बीएसए गोल्ड स्टार 650 इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को लेकर नया टीजर भी शेयर किया है। माना जा रहा है कि बीएसए गोल्ड स्टार 650 को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कड़ी टक्कर दे सकती है। ब्रिटिश ऑटोमेकर में BSA एक क्लासिक ब्रांड है और अब ये भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है।

BSA Gold Star 650 की कीमत

BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत राइवल मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रेंज में ही हो सकती है। अनुमान है कि  3 लाख रुपये के करीब इसकी कीमत हो सकती है।

Read more: Bajaj CNG Bike Launch Date: इस दिन लॉन्च होने जा रही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, कंफर्म हुई डेट, देखें फीचर्स

BSA गोल्ड स्टार 650 के स्पेसिफिकेशन्स

इंजन 

BSA की इस बाइक में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व के साथ सिंगल-सिलेंडर मोटर, ट्विन स्पार्ट प्लग्स का इंजन मिल सकता है। इस इंजन से 45 bhp की पावर और 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा। साथ ही 5-स्पीड गियर बॉक्स का फीचर भी मिलने वाला है।

Read More: Hero Motocorp Price Hike: बाइक लवर्स को तगड़ा झटका.. 1 जुलाई से मंहगे होने जा रहे बाइक और स्कूटर्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत 

डिजाइन 

BSA गोल्ड स्टार 650 को क्लासी लुक देने के लिए कई क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में स्पोक्ड रिम्स मोटरसाइकिल के क्लासिक लुक से मैच कराने के लिए लगाया गया है। इस बाइक में एलीमेंट्स जैसे कि फ्यूल टैंक डिजाइन और फेंडर्स को इसके पिछले मॉडल्स से लिया गया है। इस बाइक में ब्रेक्स के लिए सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क को लगाया गया है. इस बाइक का वजन करीब 213 किलोग्राम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button