मुआवजा पाने एसडीएम ऑफिस में जमा करें जानकारी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
जरूरी दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं किए जाने के कारण किसानों को भू अर्जन का मुआवजा नहीं मिल सका है। कोटा एसडीएम एवं भू अर्जन अधिकारी युगल किशोर उर्वशा ने प्रभावित किसानों को कार्यालय में जानकारी जमा करने कहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 रतनपुर केंदा सड़क निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई थी। अधिकांश किसानों को मुआवजा राशि जारी किया जा चुका है। लेकिन दर्जन भर ग्रामों के लगभग 110 किसानों ने अब तक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। दस्तावेज के रूप में उन्हें केवल बैंक खाता, आधार कार्ड और पेन नंबर की प्रति जमा करना होगा। श्री उर्वशा ने किसानों से जानकारी जमा कर मुआवजा प्राप्त कर लेने को कहा है। प्रभावित किसान ग्राम केंदा, सोढाखुर्द, छतौना,आमामुड़ा, बानाबेल, दारसागर, मझवानी, बांसाझाल, चपोरा, खैरा, पौंडी और रतनपुर के हैं।