आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब नेवी दी कोरोना योद्धाओं को सलामी, जगमगा उठा समंदर | indian navy switch on ceremonial lights for corona warriors fighting covid 19 airforce army | nation – News in Hindi


दक्षिण नौसेना कमान के जहाजों ने कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में लाइट्स जलाकर सागर को रोशन कर दिया
कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) के सम्मान में ‘इंडिया सैल्यूट कोरोना वारियर्स’ अभियान के तहत दक्षिण नौसेना कमान के जहाजों ने कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में लाइट्स जलाकर सागर को रोशन कर दिया.
कोविड-19 के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में ‘इंडिया सैल्यूट कोरोना वारियर्स’ अभियान के तहत दक्षिण नौसेना कमान के जहाजों ने कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में लाइट्स जलाकर सागर को रोशन कर दिया.
Thiruvananthapuram: Indian Coast Guard illuminates its ships to show solidarity with frontline workers for their contribution in the fight against #COVID19. (Source: Indian Coast Guard) #Kerala pic.twitter.com/V9YZJFrRLF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
उधर, भारत के विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य के डेक पर हरे रंग का बॉक्सिंग दस्ताने का प्रतीक लाल रोशनी के एक घेरे पर मुक्का मारते दिखाई दिया, जिसे कोरोना वायरस की तरह बनाया गया है. भारतीय नौसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
#WATCH Indian Navy fires flares in the air as a mark of gratitude and appreciation for the frontline workers including healthcare workers, sanitation staff & police personnel who have been fighting against COVID19. (Source: Indian Navy) pic.twitter.com/M7cwIPmE8Z
— ANI (@ANI) May 3, 2020
नौसेना के युद्धपोतों से कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रविवार शाम को आतिशबाजी का अभूतपूर्व नजारा भी पेश किया. वहीं, तमिलनाडु में नौसेना ने INS सहयाद्री और आईएनएस कामोत्रा को चेन्नई के तट पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में रोशनी से जगमग किया.
Tamil Nadu: INS Sahyadri and INS Kamorta of the Indian Navy illuminated near Marina Beach in Chennai to express gratitude towards medical professionals and all frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/hORKA23gAw
— ANI (@ANI) May 3, 2020
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 10:14 PM IST