छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव में कोंडागाँव को भाजपा मुक्त बनाना है – शिशुपाल सोरी

कोंडागाँव । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव हेतु कोंडागांव जिले के पर्यवेक्षक कांकेर विधानसभा विधायक शिशुपाल सोरी जी ने आज कांग्रेस भवन कोंडागांव में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली। जिसमे उन्होंने आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ और दावेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूरे बस्तर  को क्षेत्र की जनता ने भाजपा मुक्त कर दिया है, उसी प्रकार से आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में एकजुट होकर और समन्वित रूप से चुनाव में जुटकर कोंडागांव नगरपालिका को भी भाजपा मुक्त बनाना है।

उन्होंने उपस्थित समस्त दावेदारों को सम्बोधित करते कहा कि पार्टी का टिकिट किसी एक को ही मिलेगा लेकिन ये बाकी अन्य दावेदारो की जिम्मेदारी है कि जिसे भी पार्टी टिकिट देगी उसके लिए समन्वित प्रयास कर विजय सुनिश्चित करे जिस प्रकार से आज छग में माननीय भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में जनहित के कार्य हो रहे है उसे जन जन तक घर घर तक पहुचाये विजय निश्चित मिलेगी जनता भी जान गई है कि जनहित के कार्य केवल और केवल कांग्रेस के शासनकाल में ही सम्भव है आज वर्षो से नजूल भूमि पे काबिज लोगो को पट्टा दिया जा रहा है जिससे उनमें उत्साह का माहौल है, वैसे ही अब गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत 20 लाख रु तक स्वास्थ सुविधा बिजली बिल हाफ, किसानो का कर्जा माफ, एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल परिवारों को भी 35 किलो चावल देने जैसी अनेको योजना संचालित है। जिससे सीधे आमजनता को फायदा पहुच रहा है, इन योजनाओं को जन जन तक पहुचाये जिससे आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरा सके निसन्देह 9 माह की अल्पावधि में कांग्रेस की सरकार की नीतियों से जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है और आने वाले समय मे नगरीय निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस की अवश्य प्राप्त होगा बस जरूरत है समन्वित प्रयास की उन्होंने उपस्थित समस्त दावेदारों से संकल्प दिलवाया की पार्टी जिसे भी टिकिट प्रदान करती है अन्य दावेदार उस प्रत्याशी के लिए संयुक्त रूप से कार्य कर उसकी विजय सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पे प्रदेश संयुक्त महामंत्री शांतिलाल सुराना, प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रवि घोष, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबति मरकाम, जिला उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम, शहर अध्यक्ष यूसुफ रजवी, तबसुम बानो, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र देवांगन, नरेंद्र राठौर,डी एस साहू, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, अनीश मंसूरी, समस्त पार्षदगण पदाधिकारी कार्यकर्तागण दावेदार उपस्थित थे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button