Uncategorized

Taiwan’s independence movement: ‘आजादी मांगने पर मिलेगी सीधे मौत’.. इस देश ने जारी किया नया गाइडलाइन, पहले हो चुका हैं भयंकर युद्ध

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को ताइवान की आजादी की मांग करने वाले लोगों को ‘मौत की सजा’ की धमकी दी है। हालांकि चीन की इस धमकी को बेअसर माना जा रहा है क्योंकि ताइवान की आजादी की मांग चीन में नहीं होती है। (When will Taiwan get independence from China?) ये मांगे ताइवान में होती हैं जहां चीनी अदालत के नियम नहीं चलते।

Jammu-Kashmir News : घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान आतंकवादी का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटे सुरक्षा बल के जवान

China’s new guideline for Taiwan

रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने शुक्रवार को ये नई गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया है कि ताइवान की आजादी की मांग करने वाले नेताओं के कदम से यदि देश या जनता को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो मौत की सजा दी जा सकती है। इसके अलावा सजा के तौर पर 10 साल की सजा का भी प्रावधान है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक गाइडलाइन में कहा गया है कि चीन की अदालतें, सरकारी वकील और सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियां ताइवान की आजादी चाहने वाले लोगों को देश को बांटने और अलगाववाद भड़काने के आरोप में कड़ी सजा दी जाए। देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के रक्षा की जानी चाहिए।

Rewa News: खुद को जंजीर से बांधकर घंटो पेड़ पर बैठा रहा शख्स, कहा- “हमारी मांगे पूरी करो”, SDM पर भी लगाए ये आरोप 

चीन, ताइवान में पिछले ही महीने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले लाई चिंग-ते को ‘खतरनाक अलगाववादी’ मानता है। चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति को लेकर दावा किया है कि वो चीन के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते हैं। (When will Taiwan get independence from China?) वहीं ताइवान के राष्ट्रपति चिंग ते ने चीन के बढ़ते दबाव की शिकायत की है। उनका कहना है कि चीन ताइवान के आसपास द्वीपों के पास आक्रमक तरीके से मिलिट्री एक्शन, कोस्टगार्ड पेट्रोलिंग और ट्रेड सैंक्शन लगा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button