Uncategorized

NEET Paper Leak Controversy : पेपर लीक विवाद के बीच बड़ी कार्रवाई, NTA के DG सुबोध कुमार पर गिरी गाज, सरकार ने अब इसे दी जिम्मेदारी

नई दिल्लीः पेपर लीक विवाद के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को एनईईटी-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर शनिवार रात उनके पद से हटा दिया गया। उनकी जगह आईएएस प्रदीप सिंह खरोला एनटीए का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Read More : Amarwara By Polls 2024: BJP लगाएगी चौका.. या जीतू का आखिरी मौका? क्या उपचुनाव में भी जारी रहेगा बीजेपी की जीत का क्रम, देखें रिपोर्ट 

बता दें कि पिछले दो महीनों से एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। नीट-यूजी और यूजीसी-नेट में विवाद के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान को खुद सफाई देनी पड़ी थी और विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है। ऐसे में सरकार ने एनटीए प्रमुख को हटाकर बड़ा कदम उठाया है।

Read More : दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक, ओपी चौधरी ने रखें छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क विस्तार सहित ये अहम प्रस्ताव 

24 लाख छात्र हुए थे शामिल

नीट परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और लगभग 24 लाख उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे। परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे समय से पहले ही चार जून को घोषित कर दिया गया। क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले पूरा हो गया था। अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

Pradeep Singh Kharola has been given additional charge of the post of Director General, National Testing Agency (NTA), Ministry of Education. pic.twitter.com/owLKo75ApU

— ANI (@ANI) June 22, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button