छत्तीसगढ़

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र…
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की, उन्होंने नेहरू चौक के पास तहसील, कार्यालय, जिला न्यायालय से शुरूआत की एसडीएम आफिस में अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का समर्थन करती है। भाजपा ने मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है।
अमर अग्रवाल ने अधिवक्ताओं से पूछा, तहसील कार्यालय में जो घोटाले अपरातफरी चल रहा है, उस पर रोक लगनी चाहिए अथवा नहीं? अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को बताया कि तहसील के सारे पुराने रिकार्ड भू-माफिया के पास है, वे जमीनों के बंदरबाट तथा अपनी मनमर्जी से नक्शा खसरा में परिवर्तन कर रहे हैं।
अमर अग्रवाल ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि अफसरों पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया जाएगा। लंबित प्रकरणों की सुनवाई में पेशी पर पेशी नहीं चलेगा, बल्कि एसडीएम, तहसीलदार को तय तारीख को ही पेशी पर सुनवाई करनी होगी। अभी प्रोटोकॉल के नाम पर राजस्व अधिकारी कार्यालय से गायब हो जाते हैं और पक्षकारों को पेशी दर पेशी चप्पलें घिसने के लिए मजबूर हैं।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में 3 दिसम्बर के बाद सरकार बन रही है। सबसे पहले भाजपा सरकार आमजन को त्वरित न्याय मिले, इसके लिए सबसे पहले लोकसेवा गारंटी अधिनियम लागू करेगी, इससे अफसरों की प्रकरणों की सुनवाई को टालने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।
इससे पूर्व उन्होंने अपने निवास कार्यालय में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चुनाव कार्यालय का शुभारंभ बाजे-गाजे के साथ किया।
इस मौके पर अमित चतुर्वेदी, राजेश भंडारी, वैभव गुप्ता, अरूण लास्कर, पंकज जायसवाल, चंदना गोस्वामी, प्रतिभा मिश्रा, मिनाक्षी यादव,  नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, रोशन सिंह, मोनू रजक, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, अशोक मिथुन, शोभा कश्यप, दीपशिखा यादव, रीना गोस्वामी, श्रीकांत सहारे कमल कौशिक आशीष तिवारी अमन सिंह आशीष मिश्रा संतोषी देवागंन सोनम साहू, स्वाति गुप्ता, वल्लभ राव, शेखर पाल, दीपक सिंह, नितिन छाबड़ा, मोनू बाजपेयी, अमर निर्णेजक, देवाशिश दत्ता, राहुल, जयश्री चौकसे, लोकेश्वरी राठौर, योगिता सिंह, ऋषभ चतुर्वेदी, केतन सिंह, विवेक ताम्रकार, निखिल केशरवानी, महर्षि बाजपेयी, अंचल दुबे, विश्वजीत ताम्रकार, कंचन दूसेजा, शैल कश्यप, गंगा साहू, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग, मुकेश राव, आदर्श बेरिया, राहुल महंती, मनीषा नंदी, करूणा यादव, किर्ती झा सहित सभी मण्डलों के भाजपा पदाधिकारी, प्रतिष्ठितजन तथा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button