Uncategorized

NEET Paper Leak: ‘राहुल गांधी को छात्रों से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें तो सिर्फ..’, कांग्रेस नेता के आरोपों पर BJP का पलटवार

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार को नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार पेपर लीक रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है। हालांकि, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक की याद दिलाई है।

Read More: Sarkari Naukri: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता…

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट एग्जाम का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा सांसद ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक पर ये लोग चुप हो जाते हैं।वहीं भाजपा नेता ने आगे कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। सरकार दृढ़ संकल्प है और लाखों छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राहुल गांधी को लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। राजस्थान में पेपर लीक हुआ लेकिन राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा।

Read More: Paper Leak Case: नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर NSUI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल… 

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi: दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने कहा, “कहा जा रहा था कि नरेन्द्र मोदी जी रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई रोक दी थी… लेकिन हिंदुस्तान में पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते। राहुल गांधी ने दावा किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हुए ‘व्यापम’ घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है।

 

#WATCH | On Rahul Gandhi’s statement over NEET and issue & UGC-NET exam cancellation, BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi says, ” …Govt is fully alert and sensitive over NEET exam. Govt is determined, and won’t let any injustice happen to lakhs of students…strict… pic.twitter.com/IPsN3RZ0XD

— ANI (@ANI) June 20, 2024

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button