पत्रकार भरत राजमणी बने चोराई पट्टी अध्यक्ष

पत्रकार भरत राजमणी बने चोराई पट्टी अध्यक्ष
चोराई पट्टी रांकावत समाज भाद्राजून ढाणी में समाज के द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रांका बांका जयंती मनाई गई जिसमे कोविड 19 के नियमो का पालन किया गया और रात्रि में बालाजी महाराज रे भजन संध्या व सुबह रांकाजी बांकाजी की महाआरती की गई फिर रांकावत समाज के अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भरत कुमार राजमणी की समाज के प्रति लग्न व सेवा,औऱ नेक, निर्भीक,ईमानदारी की प्रतिष्ठा को देखते हुए भरत राजमणी को रांकावत युवा मंडल चोराई का निविरोध अध्यक्ष बनाया गया ।जिससे रांकावत समाज ने हार्दिक शुभकामनाएं दी समाज के सभी कार्यकर्ता मांगीलाल पूर्व अध्यक्ष,राधेश्याम दास, दोलतदास,संतोष दास,नारायण दास,राजुदास,इस्वर दास,धनदास,मनोज कुमार,देविलाल, चम्पालाल,महेन्द्र कुमार, मोतीराम, मोहनदास,जीवनदास,शंकर दास,हड़मान दास,जगदीश दास, खिमदास,रामदास,ओर समस्त रांकावत चोराई पट्टी भाद्राजून ढाणी