छत्तीसगढ़

भालुओं से बचने पंचायत ने लगवाई लाइट, ग्रामीण देंगे बिल

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-कांकेर .ग्राम कोकपुर में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम ढलते ही भालू बस्ती तक पहुंच जाते थे। इसलिए ग्रामीण लगातार स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग कर रहे थे लेकिन पंचायत के समक्ष समस्या थी कि हर महीने स्ट्रीट लाइट का भारी भरकम
बिल पटाने कोई मद ही नहीं है। पंचायत ने इसके लिए ग्रामीणों से मदद मांगी।

पंचायत ने अपने खर्च पर स्ट्रीट लाइट लगवाई और कनेक्शन गांव के सक्षम लोगों के घरों से अलग-अलग लिए गए। जिनके घर से कनेक्शन लिया गया है वे ही स्ट्रीट लाइट को समय पर जलाते और बंद करते हैं और बिजली बिल उनके घर के कनेक्शन से ही आता है जिसे वे खुद पटाते हैं। ग्राम कोकपुर और आश्रित ग्राम खमढ़ोड़गी में भालू के साथ तेंदुए का खतरा बना रहता है। 2017 में ठंड के दौरान तो तेंदुए ने ग्राम खमढ़ोड़गी में एक बुजुर्ग महिला को मार डाला था।

कोकपुर के एक कोठार से मवेशी को उठाकर ले गया था। ग्रामीणों ने 6 माह पहले स्ट्रीट लाइट लगाने ग्रामसभा में आवेदन किया। पंचायत ने कहा स्ट्रीट लाइट तो वह लगवा सकती है लेकिन समस्या हर माहबिजली बिल पटाने को लेकर है। इसके लिए ग्रामीण सामने आए। ग्रामीणों ने अपने घरों के सामने स्ट्रीट लगाने कनेक्शन भी दिया। पंचायत ने कोकपुर के बड़ेपारा में 15, आवासपारा में 4 व डोंगरीपारा में 7 और आश्रित ग्राम खमढ़ोड़गी में 10 स्ट्रीट लाइट लगवाई हैं। बिजली पोल में एक स्ट्रीट लगाने का खर्च 1500 रुपए आया है।जिन घरों के सामने स्ट्रीट लाइट लगी है वे ही रोजाना अपने घर से शाम को चालू करते हैं और सुबह बंद कर देते हैं।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button