सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ईलाज पुस्तिका का विमोचन किया गया
सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ईलाज पुस्तिका का विमोचन किया गया
दुर्ग / विश्व सिकल सेल दिवस राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अवसर पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में सिकल संगवारी पहल के अंतर्गत जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल मरीजों के उचित उपचार एवं देखभाल के लिए एक ईलाज पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल ने किया। उन्होंने अपने करकमलों से शासन द्वारा प्रदत्त सिकल सेल कार्ड का वितरण मरीजों को किया। सांसद श्री विजय बघेल ने सिकल संगवारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सिकल सेल मरीज लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों की संगवारी टीम द्वारा सिकल सेल वाहक व इस बीमारी से ग्रसित लोगों को उचित मार्गदार्शन एवं कॉउसिंलिग की गई।
यह कार्यक्रम एबीस ग्रुप एवं स्वयं सेवी संस्था सामाजिक संस्था संगवारी दोनों के साझा प्रयास से शुरु किया गया है। कार्यक्रम में सिकल के मरीज तथा उनके परिजन भी मौजूद थे। डॉ. आर. के. मल्होत्रा शिशु रोग विशेषज्ञ व डॉ. देवेन्द कुमार साहू एम.डी. मेडिसीन के द्वारा तथा जी.एन.टी. तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिकल सेल की जानकारी लोगों को दी गई। सिकल सेल दिवस 19 जून 2024 को जिला दुर्ग में कुल 9413 मरीजों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। 50 हितग्राही को दवाईया वितरित की गई। 352 जागरूकता कार्यक्रम तथा 4 प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाया गया। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सीएचसी, पीएचसी, एसएचसी एवं अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 11603 लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ हेमंत कुमार साहू, एबीस ग्रुप सुश्री महिमा सोनी, संगवारी की ओर से डॉ. योगेश्वर कालकोन्डे, डॉ. बैद्यनाथ देबनाथ आर.एम.ओ. डॉ अखिलेश यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक. श्री संदीप ताम्रकार अस्पताल सलाहकार डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ नेहा बाफना, जीवनदीप समिति के सदस्य श्री दिलीप सिंह ठाकुर श्री दुष्यंत देवांगन श्री प्रशांत डॉनगांवकर व समस्त नोडल एवं सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी / कर्मचारी की उपस्थिति थे।