Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
श्रीनगर: Baramulla Encounter जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वहीं एक जवान भी घायल होने की सूचना है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Baramulla Encounter आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को सुबह ही सूचना मिली थी कि हादीपोरा में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों ने राबंदी कर तलाशी अभियान शुरू दिया। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं, एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
तीर्थयात्रियों की बस को बनाया था निशाना
आपको बता दें कि इसी महीने नौ जून को कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुआ था। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे।