सात-आठ लड़कों ने फिल्मी स्टाइल में की कंप्यूटर शिक्षक की पिटाई

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम संडी बंगला में बीते शुक्रवार की रात आठ बजे कम्प्यूटर टीचर को सात से आठ लड़को ने अचानक फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे पहले की टीचर को कुछ समझ पाता, तब तक लड़के भाग खड़े हुए। घायल शिक्षक किसी तरह घटना स्थल से अपने कम्प्यूटर सेंटर पहुंच कर अपने घरवालों को बुलाया वे उसे उपचार के लिए पलारी अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की शिकायत पुलिस थाना पलारी में शुक्रवार की रात्रि ही दर्ज कराया गया।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार संडी बंगला में कम्प्यूटर सेंटर चलाने वाले परमेश्वर साहू पिता परदेशी साहू की क्लास में एक भाई और बहन पढ़ाई करने आते है। जिसमें बहन कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ कम्प्यूटर क्लास भी करती है। जिसका जारा गांव के कोलम्बिया कालेज के इंजीनियरिंग के छात्र मनीष वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा से प्रेम प्रसंग है जो अक्सर कम्प्यूटर क्लास के बाद और पहले अपने प्रेमी से मिलती थी। जिसे एक दिन उसके छोटे भाई ने दोनों को मिलते देख लिया। जिसकी शिकायत घर वालो से करके अपनी बहन का कम्प्यूटर क्लास जाना बंद करा दिया था। इसकी जानकारी लड़की ने अपने प्रेमी को दी कि उसके घर वाले उसे अब कम्प्यूटर क्लास जाने से मना कर दिया है। प्रेमी ने इसके पीछे टीचर का हाथ होने का संदेह कर अपने सात आठ दोस्तों को लेकर संडी बंगला पहुंच कर बाहर से ही टीचर को फोन कर क्लास से दूर बाजार के पास बुलाया जैसे ही टीचर वहां पहुंचा युवकों ने बिना कुछ बोले ही उस पर हमला कर दिया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117