Uncategorized

Pune Car Accident Video: पुणे में फिर हुआ सड़क हादसा, मर्सिडीज चालक ने बाइक सवार को कुचला, वायरल हुआ वीडियो

पुणे : Pune Car Accident Video: महाराष्ट्र के पुणे में बीते दिनों हुए पोर्शे कार सड़क हादसे का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, शहर में एक और भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को शहर के गोल्फ कोर्स इलाके में सीरम इंस्टीट्यूट की मर्सिडीज कार द्वारा बाइक सवार को कुचल दिया गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Heat Wave Alert: जानलेवा हुई गर्मी… हीटवेव से अब तक 171 लोगों की मौत, मचा हाहाकार 

वायरल हुआ वीडियो

Pune Car Accident Video:  इस भीषण हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्सिडीज बेंज ड्राइवर नंदू अर्जुन धावले को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, येरवडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। येरवडा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हुई। मृतक की पहचान 41 वर्षीय केदार मोहन चव्हाण के रूप में हुई है, जो एक कूरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था।

PUNE | पुण्यातील पोर्शे अपघात प्रकरणानंतर, मंगळवारी शहरातील गोल्फ कोर्स परिसरात मर्सिडीज कारने दुचाकीस्वाराला चिरडल्याची घटना उघडकीस आली. या भीषण अपघातात दुचाकीस्वाराचा मृत्यू झाला. या अपघातात गंभीर जखमी झालेल्या पीडितेला तातडीने रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. मात्र, उपचार सुरू… pic.twitter.com/URqPnF67Au

— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) June 18, 2024

यह भी पढ़ें : MP Daughter Hit and Run: राज्यसभा सांसद की बेटी ने सड़क किनारे सो रहे युवक को कुचला, पुलिस ने जमानत पर किया रिहा 

छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाता था मृतक केदार चव्हाण

Pune Car Accident Video:  पुलिस के अनुसार, केदार चव्हाण दोपहर करीब 1 बजे यरवदा के गोल्फ कोर्स चौक के पास अपनी बाइक से एयरपोर्ट जा रहा था। तभी उनका पैर फिसल गया और वे सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मर्सिडीज कार ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल चव्हाण को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि चव्हाण एक कलाकार भी थे, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाता था। वह घर में सबसे बड़े थे। उनके एक भाई और तीन बहनें थीं। उसके पिता का निधन हो चुका था। उसकी मां एक गृहिणी है। उसके सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button