CG Weather Update : मौसम ने ली करवट, इन जिलों में जमकर बरसे बदरा, जानें आज कहां होगी झमाझम बारिश
रायपुर: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में समय से पहले आगमन के बाद मानसून की एक्टिविटी अब शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात जमकर बारिश हुई। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि, बस्तर, रायपुर और दुर्ग में संभाग में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : लक्ष्मी नारायण योग से बदलेगा इन राशिवालों का भाग्य, होगी अपार धन की बारिश
इन जिलों में होगी बारिश
CG Weather Update : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां बीती रात जमकर बारिश हुई और आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मानसून के समय से पहले पहुंचने पर प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
CG Weather Update : बता दें कि, मौसम विभाग ने बीती रात विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया था। बलौदाबाजार, दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के लिये ये अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मानसून बस्तर संभाग में पहुंचने के बाद तेजी से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरफ बढ़ेगा। बुधवार 19 जून से बारिश के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है।