मदनवाडा के शहिदों को पुलिस महानिरीक्षक ने दी भावभीनी श्रदांजलि
भिलाई – राजनांदगाव के मदनवाडा नक्सली हमले में शहीद हुये पुलिस अधीक्षक श्री वी के चौबे, भिलाई के आरक्षक रजनीकांत एवं आरक्षक अमित नायक सहित 29 पुलिसकर्मी वीर गति प्राप्त हुये थे, जिसके पश्चात आरक्षक रजनीकांत सिंह के स्मारक का निर्माण उनके जन्मदिन 17 नवम्बर 2009 को आजाद मार्केट रिसाली में अनावरण किया गया था । हर वर्ष के भातीं इस वर्ष भी वीर शहीदो को याद कर उनके सम्मान मे कार्यकम का आयोजन प्रेम संगवारी संस्था के द्वारा आजाद मार्केट रिसाली में किया गया । इस कार्यकम में शहीद के पिता अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुये तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक आयोजन में उपस्थित होकर वीर शहीदो को याद किया ।
कार्यकम में वीर शहीदो को याद करते हुये पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीद हुये वीर जवान अपना सर्वस्व न्यौछावर करते है, जिससे कि क्षेत्र में शांति का माहौल रहे व लोग अमन चैन से जीवन यापन कर सरके ऐसे शहीद को में नमन करता हुँ साथ ही उन्होने कहा कि शहीद परिवारो को हमेशा पुलिस महकमें का साथ मिलेगा । पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शहीदो को नमन करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन से शहीद परिवार को बल मिलता है और समाज अगर हमेशा याद करता रहेगा तो सही मायने में जो शहीद हुआ है उसको सच्ची श्रधांजलि होगी ! जिसकी शहादत हुई है कही न कही उसे भी ऐसा लगेगा कि उन्होने मुझे याद किया है एवं आयोजन समिति को उन्होने साधुवाद दिया एवं ऐसी पंरपरा को अन्य क्षेत्रो में भी हम करते रहे और सभी लोगो से हम जुडे रहे, ऐसी कामना करते है ।
इस कार्यकम में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजीत यादव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक दुर्ग निलेश द्विवेदी, थाना प्रभारी नेवई भावेश साव, थाना प्रभारी मिलाई नगर राजेश बागडे, यातायात प्रभारी भिलाई निरीक्षक श्रीमती भारती मरकाम एवं सुबेदार रक्षित कंन्द्र दुर्ग श्रीमती तृप्ति सिंह के साथ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एंव प्रेम सगवाऱी संस्था के अध्यक्ष मुकंश पांडे, राममूर्ति आदि उपस्थित होकर शहीदो को नमन कर श्रधांजलि अर्पित की ।