छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में असामाजिक तत्वों ने जमकर मचाया बवाल

दुर्ग – दुर्ग स्थित जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल  मचाया, इस दौरान कुछ लोगों ने डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की भी की जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मियों में रोष व्याप्त है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रविवार की दरमियानी रात को मोहन नगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने 112 वाहन से कुछ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था, रात में कैजुअल्टी वार्ड में डॉक्टर स्वामी देव की ड्यूटी लगी हुई थी उन्होंने घायल युवक को टांके लगाने के बाद पट्टी बाँधी लेकिन  शराब के नशे में युवक द्वारा पट्टी को बार-बार निकाल कर फेंक दिया जा रहा था, इसी दौरान उनके कुछ साथी कैजुअल्टी में पहुंचकर इलाज में देरी की बात कहकर डॉक्टर से बहस बाजी करते हुए ड्रेसर से गाली गलौज करना शुरू कर दिए, और शराब के नशे में युवक डॉक्टर को मारने की धमकी देने लगे, बड़ी बात तो यह हुई की वहा मौजूद पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों ने भी मामले को सुलझाने का प्रयास नहीं किया इसकी जानकारी तुरंत सिविल सर्जन को दी गई ! इस घटना को लेकर डॉक्टर एवं स्टाफ में भारी रोष व्याप्त हो गया है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह से ही डॉक्टर व स्टाफ काम बंद करने की तैयारी में है ! प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिले के नामीगिरामी बदमाश के रिश्तेदार आकाश मजुमदार के द्वारा अपने साथियों के साथ अस्पताल में उत्पात मचाया है, परन्तु जिला अस्पताल में इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, यही वजह है की अभी तक इसकी रिपोर्ट थाने में भी नहीं लिखी गई है, अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले पर मौनधारण किये हुए है, जिसको लेकर  अस्पताल में आने वाले आम नागरिकों में भय व्याप्त है वही स्टाफ अपनी सुरक्षा को लेकर जहा चिंतित है और उनकी नजरें इस बात पर टिकी है कि आगे अस्पताल प्रबंधन इस मामले को लेकर क्या कदम उठाता है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है !

Related Articles

Back to top button