छत्तीसगढ़

जिला पंचायत की बैठक 20 जून को

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
जिला पंचायत की बैठक 20 जून को जिला पंचायत सभा कक्ष में आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे। इसके तहत सामान्य सभा की बैठक सवेरे 11 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए एजेण्डा का निर्धारण कर लिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, क्रेडा विभाग, बीज निगम, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं जिला पुनर्वास विभाग, वन विभाग, आदिवासी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रीपा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जल संसाधन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण आदि योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा। 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के कार्यो का अनुमोदन, जिला पंचायत विकास निधि 2024-25 के कार्यो का अनुमोदन, बजट वर्ष 2024-25 का अनुमोदन एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
सामान्य प्रशासन समिति की शाम को आयोजित बैठक में आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा, लम्बे समय से अनुपस्थित (पंचायत) संवर्ग के शिक्षकों की सेवा समाप्ति तथा समाज कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के काम-काज की समीक्षा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button