Uncategorized

Annie Raja On Rahul Gandhi : वायनाड की जनता के साथ हुआ अन्याय, राहुल गांधी के फैसले से नाराज हुई I.N.D.I.A. गठबंधन की दिग्गज नेता

नई दिल्ली : Annie Raja On Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते कल वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने और रायबरेली सीट अपने पासर रखने की घोषणा की है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। राहुल गांधी के इस ऐलान के बाद सियासी पारा हाई हो चुका है और बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के फैसले पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें : Dead Snake Found in Food: कॉलेज की कैंटीन के खाने में निकला जहरीले सांप का बच्चा! छात्रों के बीच मचा हड़कंप, कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी 

वहीं,कांग्रेस के इस फैसले पर सीपीआई नेता एनी राजा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का निर्णय है और यह राहुल गांधी विशेषाधिकार है कि वो किस सीट को चुनें। मैंने उस चुनाव के दौरान भी कहा था कि राजनीतिक नैतिकता बनाए रखनी चाहिए।

वायनाड की जनता के साथ हुआ अन्याय : एनी राजा

Annie Raja On Rahul Gandhi :  एनी राजा ने आगे कहा कि राहुल गांधी को इस निर्णय के बारे में वायनाड की जनता को बताना चाहिए था, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। राहुल गांधी को वायनाड की जनता को यह बताना चाहिए था कि वो दूसरे लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने वाले हैं। वायनाड की जनता के साथ यह अन्याय हुआ है।

यह भी पढ़ें : Accident Viral Video : रील बनाने के दौरान खाई में गिरी कार, युवती की हुई दर्दनाक मौत 

कांग्रेस के साथ सीपीआई का आना समय की मांग थी : एनी राजा

Annie Raja On Rahul Gandhi :  एनी राजा ने आगे कहा, कांग्रेस और सीपीआई ने एक साथ ये फैसला किया है कि फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए हमें एक साथ आना होगा। सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों के खिलाफ वामपंथी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक साथ आना समय की मांग है। जब एनी राजा से पूछा गया कि क्या उपचुनाव में सीपीआई की ओर से वायनाड में उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आई.एन.डी.आई. गठबंधन का हिस्सा हैं और गठबंधन जो तय करेगी वो होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button